गुना के रोजगार सहायक ने मनरेगा में बनाए फर्जी जॉब कार्ड, MBBS भाई और उसकी पत्नी के नाम से हड़पी रकम

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
गुना के रोजगार सहायक ने मनरेगा में बनाए फर्जी जॉब कार्ड, MBBS भाई और उसकी पत्नी के नाम से हड़पी रकम

नवीन मोदी, GUNA. गुना में बमोरी जनपद पंचायत की एक ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक ने मनरेगा योजना के तहत घोटाला किया है। रोजगार सहायक ने खुद के MBBS भाई और उसकी पत्नी के नाम से जॉब कार्ड बनाकर राशि निकाल ली है। बताया जा रहा है कि रोजगार सहायक ने मां के नाम फ्लोउधान की राशि निकाली है।



ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से की शिकायत



इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने बमोरी जनपद सीईओ से की है। ग्रामीणों ने कहा कि रोजगार सहायक ने अपने भाई, और पत्नी जो MBBS डॉक्टर है उनके फर्जी जॉब कार्ड बनाए। इसके बाद उसने मनरेगा योजना की मजदूरी की राशि निकाली ली है। ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी कहा कि नंदन फ्लोउधान कन्वर्जेंस की राशि भी आहरण कर ली है। जो सरकारी राशि के षड्यंत्र और गबन के तहत आता है।



रोजगार सहायक ने पंजीयन कराकर निकाली राशि



ग्राम रोजगार सहायक ने अपने छोटे भाई जो दिल्ली की कंपनी में कार्यरत है उनका कार्ड मनरेगा के तहत पंजीयन क्रमांक mp-06-003-068-003/300 ए विक्रम पुत्र बाबूलाल मीणा है।



वहीं अपनी पत्नी शिवकुमारी मीणा के mp-06-003-068-003/160 सी मनरेगा के कार्ड को बनवाकर दैनिक मजदूरी निकली।



अपने छोटे भाई कमल मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा के नाम mp-06-003-068-003/300सी के नाम राशि निकाली।



इसी तरह अपने भाई रणजीत मीणा के नाम योजना का कार्ड mp-06-003-068-003/300 ए बनाकर कर राशि निकाली है।



इसके साथ ही रोजगार सहायक ने अपनी मां नमर्दाबाई पत्नी बाबूलाल मीणा के नाम भी पंजीयन क्रमांक mp-06-06-003/300 ए के नाम कार्ड बनवाकर नन्दन फ्लोउधान की राशि आहरण कर ली है।



यह खबर भी पढ़िए



ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी में 8 दिसंबर को संगीतकार जाकिर हुसैन का शो, संगीत रसिकों और विद्यार्थियों से करेंगे संवाद



रोजगार सचिव को हटाने की मांग



भुराखेड़ी चुरेला के राधेस्यांम, रामहेत,जगदीश, पारस समेत कई ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में बमोरी सीईओ राकेश शर्मा से कहा है कि रोजगार सहायक और प्रभारी सचिव पवन मीणा ने गरीबों, मजदूरों की मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा किया है। इसके संबंध में ग्रामीणों ने इसके सूबत भी पेश किए हैं। ग्रामीणों ने सीईओ से रोजगार सचिव पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए हटाने की मांग की है।



सीईओ ने कही जांच कराने की बात



इस मामले में सीईओ राकेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों ने गड़बड़ी की लिखित शिकायत की है जिसकी जांच कराई जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उन पर करवाई की जाएगी।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज गुना में मनरेगा में घोटाला गुना में रोजगार सहायक ने किया फर्जीवाड़ा गुना में मनरेगा योजना में धांधली रोजगार सहायक ने बनाए फर्जी मजदूरी कार्ड Scam MNREGA Guna employment assistant did fraud Guna rigging MNREGA scheme Guna employment assistant made fake wage cards
Advertisment